श्रीनगर: श्रीनगर के बेमिना इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है।
मारे गए आतंकी की पहचान पुलवामा खेरू निवासी आमिर रियाज के रूप में की गई है। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं, जिसे देखते हुए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इसकी सूचना पर सेना, पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया।
आतंकियों ने सुरक्षाबलों को नजदीक आते देख गोलीबारी करना शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अंधेरा होने के कारण देर रात के बाद मुठभेड़ बंद हो गई।
शुक्रवार सुबह होते की सुरक्षाबलों ने आतंकियों को कई बार आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन आतंकियों ने दोबारा गोलीबारी शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह एक आतंकी को मार गिराया।
अभी और आतंकियों के सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे होने के संकेत हैं, जिससे सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। मारे गए आतंकी से एके 47 राइफल भी बरामद हुई है।