रांची: झारखंड के पूर्व मंत्री और तमाड़ के तत्कालीन MLA रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड (Ramesh Singh Munda murder case) में NIA के स्पेशल कोर्ट में गवाही की प्रक्रिया जारी है।
बता दें कि 9 जुलाई 2008 को बुंडू के SS हाईस्कूल में एक समारोह के दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी।
इस हत्याकांड में पूर्व मंत्री गोपाल सिंह पातर उर्फ राजा पीटर, नक्सली कुंदन पाहन समेत अन्य आरोपी मुकदमे का सामना कर रहे हैं।
5 दिनों में इनकी गवाही
इस केस में पिछले पांच दिनों में NIA ने बनारसी प्रसाद, हिमांशु कुमार प्रधान एवं मुनेश्वरी बाला की गवाही दर्ज कराई।
इन गवाहों का बचाव पक्ष की ओर से प्रति परीक्षण भी किया गया। 29 अप्रैल को भी मामले में गवाही जारी रहेगी। अब तक इस केस में NIA ने कोर्ट में 52 गवाहों को प्रस्तुत किया है।