रांची: Jharkhand के सहायक अध्यापकों (Para Teachers) की TET विसंगति को अब जल्द दूर किया जाएगा। इसे लेकर प्रक्रिया (Process) शुरू कर दी गई है।
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् (Jharkhand Education Project Council) की परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने धनबाद (Dhanbad) और सरायकेला-खरसावां को छोड़कर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (District Education Officer) और जिला शिक्षा अधीक्षक से चार बिंदुओं पर जानकारी देने का निर्देश दिया है।
हाईकोर्ट के महाधिवक्ता से लिया गया है परामर्श
निर्देश में बताया गया है कि सहायक अध्यापकों (Para Teachers) की TET विसंगति की समस्या के समाधान के लिए हाईकोर्ट के महाधिवक्ता से विधिक परामर्श लिया गया है।
इसके अनुसार, TET विसंगति के समाधान संबंधी चार बिंदुओं पर स्वीकृति देते हुए 20 मार्च 2023 तक राज्य परियोजना कार्यालय (State Project Office) को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। उनकी विवरणी अनिवार्य रूप से 31 मार्च, 2023 तक राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध सुनिश्चत करें।
इन चार बिंदुओं पर देनी है जानकारी
कक्षा 6 से 8 में चयनित और 1 से 5 कोटि का Teacher Eligibility Test उत्तीर्णता की स्थिति में 1 से 5 में टेट प्रशिक्षित माना जाएगा।
कक्षा 1 से 5 में चयनित और 6 से 8 कोटि की शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test) उत्तीर्णता की स्थिति में 6 से 8 में टेट प्रशिक्षित माना जाएगा।
इसमें प्राथमिक (Intermediate) और उच्च प्राथमिक स्तर(न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ता को ध्यान में रखा जाएगा।
संबंधित सहायक अध्यापक (Teaching Assistant) जिस कक्षा में अध्यापन का कार्य कर रहे हैं, आगे भी उसी कक्षा में अध्यापन का कार्य करते रहेंगे।