कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के बीच थाईलैंड ने प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया

News Aroma Media
1 Min Read

बैंकॉक: थाईलैंड ने गुरुवार को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबंधों को कड़ा करने के अपने फैसले की घोषणा की। यह कदम दरअसल देश के एक तिहाई से अधिक प्रांतों में नए मामलों का पता लगने के बाद उठाया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, थाइलैंड अब जोखिम वाले स्तरों और मामलों के अनुसार अलग-अलग नियमों को अपनाएगा। इसके तहत 77 प्रांतों को चार श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाएगा।

विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता, नातापनु नोपाकुन ने एक दैनिक ब्रीफिंग में बताया कि नियंत्रित क्षेत्र में, सामूहिक समारोहों और नए साल के उत्सव से बचने की आवश्यकता है।

केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, थाईलैंड में गुरुवार को 67 नए मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही यहां इस वायरस से 5,829 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 60 की मौत हो चुकी है।

प्रशासन ने कहा कि बढ़ोतरी के बावजूद थाईलैंड में कोविड -19 स्थिति नियंत्रित बनी हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

19 दिसंबर को, थाईलैंड में कोरोना के 548 नए मामले आए थे, जो एक दिन में कोरोना मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा था।

Share This Article