In-laws Accused of Abusing and Harassing : दुमका जिले के सरैयाहाट थानांतर्गत थनदारी गांव स्थित प्राथमिक विधालय (Primary School) के पीछे एक कुएं से मंगलवार को महिला का शव बरामद किया गया।
शव की पहचान Rangaasana Thandari Village निवासी राजेश यादव की 20 वर्षीय पत्नी रानी देवी के रूप में हुई है।
ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़ित
बतायें कि इसी थाना के निपनिंया गांव के उक्त महिला के पिता अरूण यादव ने थाना में अपनी बेटी रानी की गुमशुदगी हेतू सनहा दर्ज कराया है। जिसमें बताया है कि वे अपनी बेटी रानी की शादी कुछ बर्ष पूर्व राजेश के साथ हिन्दू रिति रिवाज के साथ किया था।
कुछ साल सब ठीक ठाठ रहा। उसके बाद उसके पति राजेश, ससुर भद्दू खिरहर व सास गुड़िया देवी सभी मिलकर गाली गलौज व मारपीट कर प्रताड़ित (Tortured) करने लगा है।
इसी बीच अचानक यह खबर मिली कि 20 अप्रैल को उसकी बेटी बिना किसी को कोई जानकारी देते हुए घर से निकल गई है। खबर मिलते ही काफी खोजबीन किया पर कही पता नहीं चला।
इस मामले को लेकर सनहा दर्ज किया गया है। मंगलवार को उक्त महिला का शव (Dead Body) कुंआ में मिला। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।