Jharkhand : झारखंड के हजारों युवाओं के लिए मुख्यमंत्री Hemant Soren ने कल गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकारी नौकरियों की बड़ी सौगात की घोषणा की। Dumka Police Line में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 48,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बात कही। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया तेज की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 46,000 पदों के लिए विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं, जिनमें से 5,000 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बाकी पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
सारथी योजना से लाखों युवाओं को मिला लाभ
CM ने “मुख्यमंत्री सारथी योजना” की सफलता का जिक्र करते हुए बताया कि अब तक 5 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया है। इनमें से 2 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। इसके अलावा, पलायन रोकने के लिए मनरेगा के तहत 2430 करोड़ रुपये का वितरण किया गया है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार की “मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना” के तहत 7625 युवाओं को 438 करोड़ रुपये का लोन प्रदान किया गया है, जिससे वे स्वरोजगार स्थापित कर सकें।
शिक्षा के क्षेत्र में होगा बड़ा बदलाव
बताते चलें Jharkhand सरकार ने शिक्षा में सुधार के लिए 4041 पंचायत स्तरीय स्कूलों को Model Schools में तब्दील करने की योजना बनाई है। यह परियोजना अगले तीन वर्षों में पूरी होगी।
इसके अतिरिक्त, “Guruji Student Credit Card Scheme” के तहत 650 छात्रों को 40 करोड़ रुपये का शिक्षा ऋण दिया गया है, जिससे उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।