ऐतिहासिक होगा प्रधानमंत्री के मन की बात का 100वां एपिसोड: कोचे मुंडा

उन्होंने बताया कि तोरपा विधाानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी पांच मंडलों में ग्रामीणा और भाजपा कार्यकर्ता काय्रक्रम को सुनेंगे

neha@newsaroma.com

खूंटी: PM Modi के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को तोरपा विधानसभा (Torpa Assembly) क्षेत्र के सौ स्थानों पर सौ-सौ लोग सुनेंगे। प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।

मन की बात (Maan Ki Baat) के 100वें एपिसोड के लिए BJP ने खास तैयारियां की हैं। ये बातें तोरपा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कोचे मुंडा ने कही।

विधायक शनिवार को तोरपा में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) को संबोधित कर रहे थे।ऐतिहासिक होगा प्रधानमंत्री के मन की बात का 100वां एपिसोड: कोचे मुंडा The 100th episode of PM's Mann Ki Baat will be historic: Koche Munda

पिसोड का प्रसारण 30 अप्रैल को पूर्हाह्न 11 बजे से होगा

विधायक ने कहा कि एपिसोड का प्रसारण 30 अप्रैल को पूर्हाह्न 11 बजे से होगा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं अपने पैतृक गांव ममरला स्थित सांस्क्ृतिक भगवन में एक सौ ग्रामीणों के साथ कार्यक्रम को सुनेंगे।

विधायक ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं।

ऐसा पहली बार होगा कि किसी नेता को करोड़ों लोग एक साथ एक ही समय पर बैठकर सुनेंगे।

यह एक विश्व रिकॉर्ड (World Record) बनने वाला है।

उन्होंने बताया कि तोरपा विधाानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी पांच मंडलों में ग्रामीणा और भाजपा कार्यकर्ता काय्रक्रम को सुनेंगे।