धनबाद: झामुमो का 49वां स्थापना दिवस पूरे राज्य स्तर पर बहुत ही धूमधाम से और सांस्कृतिक रूप से मनाया गया।
इसी कड़ी में गुरुवार को निरसा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
निरसा झामुमो इकाई द्वारा निरसा गोपालगंज स्थित रामकनाली में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी महिलाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर किया गया। उसके बाद झामुमो का झंडा फहराया गया और सभा की शुरुआत की गई।
सभा में झामुमो प्रखंड के कई नेतागण उपस्थित हुए और सभी ने अपने वक्तव्य को रखा। साथ ही झामुमो द्वारा झारखंड आंदोलन के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई और सरकार के कार्यों की सराहना की गई।
वहीं पंचेत के दहीबाड़ी सिद्धु – कान्हू मैदान में भी स्थापना दिवस धूमधाम कर साथ मनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा स्थापना दिवस हर वर्ष 4 फरवरी को परंपरागत ढोल- नगाड़े के साथ धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में मनाया जाता रहा है पर इस बार 49वां स्थापना दिवस कोविड-19 को देखते हुए दहीबाड़ी सिद्धू-कान्हू मैदान में मनाया गया।
इस मौके पर झंडोत्तोलन कर सिद्धू कान्हू की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर झारखंड आंदोलन में शहीद हुए शहीदों को याद किया गया।
शिब्लीबाड़ी से झामुमो नेता गुलाम कुरैशी के नेतृत्व में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया।
शिब्लीबाड़ी से निकला यह जुलूस चिरकुंडा शहीद चौक होते हुए एग्यारकुण्ड प्रखंड के समीप पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया। मौके पर शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित किया गया और दो मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
वक्ताओं ने कहा कि झारखंड की स्थापना में कई शहीदों ने अपनी शहादत दी है। उन शहीदों की बलिदानी के बदौलत ही झारखंड राज्य मिला है।