दिल्ली में हुए मर्डर मामले में फरार आरोपी को झारखंड के जंगल से पुलिस ने दबोचा, अब..

Digital News
2 Min Read

Murder case in Delhi : आज से 13 साल पहले दिल्ली के तिलक नगर इलाके में हुए मर्डर मामले में पुलिस ने आखिरकार एक फरार आरोपी ट्रक चालक बनारसी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है। 50 साल का अविवाहित बनारसी एक रिश्तेदार की मदद से जंगल क्षेत्र में रह रहा था।

₹50000 का था इनाम

जानकारी के अनुसार इस मर्डर कांड को छह आरोपियों ने अंजाम दिया था। पांच आरोपी तो पहले ही पकड़ा चुके थे, लेकिन एक आरोपी अबतक फरार था पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। यह जानकारी शनिवार को पुलिस उपायुक्त (अपराध) एसके सेन ने दी।

जितेंद्र लंबा की हुई थी हत्या

सेन ने बताया कि ’13 साल पहले संपत्ति विवाद को लेकर जितेंद्र लांबा की हत्या हुई थी। यह एक सुपारी हत्या (कॉन्ट्रेक्ट किलिंग) थी, जिसके लिए जितेंद्र के सगे भाई राजेश सिंह लांबा ने हत्यारों को 10 लाख रुपए दिए थे। इस वारदात में राजू बनारसी उर्फ ​​राजू सिंह उर्फ ​​मृत्युंजय सिंह समेत छह लोग शामिल थे।

इस तरह पुलिस ने पकड़ा

गिरफ्तार आरोपियों के साथ-साथ उनके दोस्तों के पिछले दस सालों के कॉल रिकॉर्ड्स खंगाले और सैकड़ों मोबाइल नंबरों का विश्लेषण करने के बाद आखिरकार बनारसी के दूर के रिश्तेदार का मोबाइल फोन झारखंड में सक्रिय पाया। नंबर की लोकेशन लगातार छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा के वन क्षेत्रों में दिख रही थी।

इसके बाद पुलिस टीम लोकेशन वाले क्षेत्र में पहुंची और स्थानीय मजदूरों के साथ काम शुरू किया, ताकि जंगल में आसानी से पहुंच बनाई जा सके, क्योंकि इतने घने जंगल में व्यक्ति को ढूंढना मुश्किल था।

- Advertisement -
sikkim-ad

टीम ने अपने सूत्रों को विकसित किया और एक चतुर और रणनीतिक जाल बिछाते हुए आखिरकार जंगल क्षेत्र में ट्रक चला रहे बनारसी को पकड़ने में सफलता हासिल की।

Share This Article