रामगढ़: पिछले एक सप्ताह से फरार चल रहे एक प्रेमी जोड़े (Couple) ने आखिरकार थाने में आकर सरेंडर (Surrender) कर दिया।
लेकिन इस जोड़े ने पुलिस से अपनी सुरक्षा (Security) की भी गुहार लगाई है।
दोनों ने परिजनों और पुलिस के दबाव के बाद खुद को सरेंडर किया। युवक-युवती थाने में इस बात की भी जानकारी दी कि दोनों ने शादी (Marriage) कर ली है।
इसके लिए दोनों प्रमाण पत्र भी सौंपा है। इसके बाद गिद्दी पुलिस ने युवक एवं युवती के परिजनों को उनके आने की सूचना दे दी।
बता दें कि दोनों शनिवार की रात लगभग आठ बजे मिश्राइनमोड़ा गांव व गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी से फरार चल रहे थे।
युवती को कोडरमा लेकर चला गया था युवक
गिद्दी थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू (Sudhir Prasad Sahu) ने बताया कि विगत 20 सितंबर की शाम को युवक एवं युवती घर से भाग गए थे।
इसके बाद दोनों रामगढ़ (Ramgarh) में रहे और दूसरे दिन युवक युवती को कोडरमा (Kodarma) स्थित अपने गांव ले गया।
इस दौरान 21 सितंबर को युवती के परिजनों ने लड़की के गुमशुदगी की सूचना गिद्दी पुलिस दी थी।
इस दौरान खोजबीन करने के क्रम में युवती के गिद्दी सी वाशरी कालोनी के मिथुन यादव के साथ विवाह करने लेने की जानकारी मिली।
शादी का पता चलते ही दुकान में तोड़फोड़ की
खबर मिलते ही मिश्राइनमोढ़ा (Mishrainmodha) के ग्रामीण आक्रोशित होकर आरोपी के पिता एवं उनके एक सहयोगी के दुकान में तोड़-फोड़ कर मारपीट की।
जिसके बाद गिद्दी पुलिस घटना स्थल पहुंच मामले को शांत कराते हुए आरोपी युवक के पिता धनेश्वर यादव एवं एक सहयोगी मनजीत विश्वकर्मा के पिता सरजू कुमार विश्वकर्मा को थाना लाकर दोनों के बरामदगी के लिए दबाव बनाया।
जबकि युवती के पिता के बयान पर युवक एवं विवाह में सहयोग करने वालों पर केस दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी।
एक को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस ने एक सहयोगी विक्की को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की रही थी। सभी पर दबाव पड़ता देख दोनों प्रेमी जोड़ा शनिवार को रात में थाना में सरेंडर कर दिया है।
गिद्दी थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को कोर्ट में युवती का 164 बयान दर्ज कराया जाएगा।
वहीं थाना पहुंची युवती ने बताया कि बीते 15 दिन पहले उसकी भाभी को कोर्ट मैरेज (Court Marriage) करने की जानकारी मिल गई थी।
जिसके बाद घर में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई थी। जिस कारण वह डर से मिथुन के साथ 20 सितंबर की शाम को घर से निकल गई थी।
युवती ने बताया कि वह 20 जुलाई 2021 का मिथुन के साथ ने हजारीबाग कोर्ट में विवाह कर ली है।