कोडरमा: कोडरमा-गया रेलखंड (Railway Line) पर Gurpa Station (गुरपा स्टेशन) के समीप दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी के 53 डिब्बों को शुक्रवार को ट्रैक (Track) से हटा दिया गया है।
घटना के 54 घंटे बाद दोपहर करीब 1 बजे डाउन लाइन को चालू कर दिया गया है। अपलाइन देर शाम तक चालू हो गई।
डाउन लाइन पर मरम्मत (Mending) का कार्य पूर्ण होने के बाद खाली मालगाड़ी को उस ट्रैक से सफलतापूर्वक (Successfully) गुजारा गया है।
अप लाइन (Up Line) पर भी ट्रैक की मरम्मत व ओवरहेड़ तार लगाने का कार्य पूरा लिया गया है। देर शाम रात तक अप लाइन को भी चालू कर दिया गया।
दुर्घटना (Accident) के बाद से ही हाजीपुर (Hazipur) जोन के जीएम अनुपम शर्मा, डीआरएम आशीष बंसल सहित वरीय रेल पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप (Camp) कर रहे हैं।
हजारों की संख्या में मजदूर दिन-रात ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने में लगे रहे।
देर शाम से अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया। गौरतलब हो कि ब्रेक फेल (Break Fail) होने के कारण गुरपा (Gurpa) के समीप बुधवार सुबह मालगाड़ी (Frieght Train) दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
मालगाड़ी के 58 में से 53 डिब्बे बेपटरी हो गए थे।
दुर्घटना में इंजीनियरिंग विभाग (Engineering Department) को 19.06 लाख, कैरिज (carriage) एंड वैगन विभाग (Wagon Department) को 9.72 करोड़ रु., सिग्नल विभाग को 157 लाख रु. कर्षण विभाग को 57 लाख रु. की क्षति का अनुमान है।