धनबाद: गोविंदपुर थाना परिसर से मारपीट का एक आरोपित बीती रात अंधेरे का लाभ उठाकर हथकड़ी समेत थाना से भाग निकला। उसे शुक्रवार की सुबह ही पकड़ कर थाना लाया गया था।
भगोड़े अभियुक्त का नाम अमित चौरसिया है। वह कुम्हारडीह गांव का रहने वाला है। गोविंदपुर पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है, पर अब तक पता नहीं चल पाया है।
बताया जाता है कि 26 मार्च को फाइनेंस रिकवरी एजेंट के गुर्गों के बीच रतनपुर में किसी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इसके बाद अमित चौरसिया को पकड़कर पुलिस जब थाना लाई तो दोनों पक्षों में सुलह नामा का प्रयास किया, परंतु शाम तक बात नहीं बन पाई। इस बीच अंधेरे का लाभ उठाकर चौरसिया थाना से भाग निकला।