धनबादः झारखंड में लचर पुलिस प्रशासन को लेकर अक्सर मामले सामने आते रहते हैं। इसी क्रम में एक ताजा मामला धनबाद के एसएनएमएमसीएच से आया है, जहां इलाज कराने पहुंचा हत्या का आरोपी एक बंदी पुलिस जवानों को चकमा देकर शनिवार की रात फरार हो गया।
जैसे ही बंदी की सुरक्षा में लगे तीन जवानों को उसके भागने की खबर मिली तो उनके होश उड़ गये। आनन-फानन में सरायढेला पुलिस और वरीय पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई।
ऐसे भागा हत्यारोपी, देखती रह गई पुलिस
खून की उल्टी होने की शिकायत पर भौंरा के बिट्टू तुरी को दोपहर तीन बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार, शाम करीब साढ़े सात बजे शौच के लिए वह शौचालय गया। इसके बाद वह शौचालय की खिड़की का रॉड तोड़कर फरार हो गया।
खटिया की पाटी से मारकर युवक की ले ली थी जान
आरोप था कि खटिया की पाटी से मार कर उसने मोनू नामक युवक की हत्या कर दी थी। सात फरवरी 2018 को हाईकोर्ट ने इस मामले में बेल पर उसे रिहा करने का आदेश दिया था।
अपील बेल पर निकलने के बाद वह दोबारा चोरी के केस में गिरफ्तार होकर धनबाद जेल गया था। अब न्यायिक अभिरक्षा से फरारी में उसे पुलिस ढूढ रही है।