नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपी धनबाद से धराया, देखें पुलिस ने क्या किया

पुलिस को टेक्निकल सेल की सहायता से युवक के धनबाद में छुपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने धनबाद पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया। बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है, वहीं, नाबालिग को 164 के बयान के लिए न्यायालय भेजा गया है।

News Aroma Media
1 Min Read

गिरीडीह : नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोपी राहुल कुमार को बेंगाबाद थाना पुलिस पुलिस ने धर दबोचा है। राहुल को पुलिस ने जेल भेज दिया है। वह बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सिकदारडीह का रहने वाला है।

पुलिस ने किशोरी को बरामद कर मेडिकल जांच व 164 का बयान कराने के लिए गिरिडीह भेजा।

8 सितंबर से गायब थी नाबालिग

पीड़िता की मां के बयान पर थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी युवक राहुल कुमार 8 सितंबर की सुबह नाबालिग को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया। परिजनों को जब इसका पता चला, तो उन्होंने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर किशोरी को खोजने की गुहार लगाई।

आरोपी के धनबाद में छुपे रहने की खबर मिली थी

पुलिस को टेक्निकल सेल (Technical Cell to Police) की सहायता से युवक के धनबाद में छुपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने धनबाद पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया। बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है, वहीं, नाबालिग को 164 के बयान के लिए न्यायालय भेजा गया है।

Share This Article