पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना में होने वाले कार्यक्रम पर प्रशासन ने आयोजकों को थमाया नोटिस

गौरतलब है पंडित धीरेंद्र शास्त्री नौबतपुर के तरेत पाली मठ में 13 से 17 मई तक हनुमत कथा करेंगे

News Aroma Media
2 Min Read

पटना: Patna में शनिवार से होने वाले Bageshwar Dham  के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के कार्यक्रम में संकट आता नजर आ रहे हैं। दरअसल, बागेश्वर बाबा के पटना आगमन से ठीक पहले जिला प्रशासन ने आयोजकों को एक नोटिस दिया है।

बताते चलें प्रशासन की ओर से पूर्व में ही आयोजकों के सामने कुछ शर्तें रखी गई थीं, जिन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया है। इसी संबंध में यह notice दिया गया है। प्रशासन को कार्यक्रम की तैयारियों में कई तरह की खामियां मिली हैं।

गौरतलब है पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) नौबतपुर के तरेत पाली मठ में 13 से 17 मई तक हनुमत कथा करेंगे। और हमेशा की तरह इस कार्यक्रम के दौरान भी लाखों भक्तों की पहुंचने की संभावना है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना में होने वाले कार्यक्रम पर प्रशासन ने आयोजकों को थमाया नोटिस-The administration handed over notice to the organizers of Pandit Dhirendra Shastri's program in Patna.

सिक्योरिटी संबंधित नजर आई खामियां

जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक आयोजकों ने दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी (Danapur Sub-Divisional Officer) की ओर से कार्यक्रम में भीड़ को देखते हुए कुछ शर्तों पर लाइसेंस दिया था। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ शर्तों को आयोजक अभी तक पूरा नहीं कर सके हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह बात जिला प्रशासन की ओर से तरेत पाली मठ स्थित कार्यक्रम स्थल पर हुए सुरक्षा ऑडिट (Security Audit) में सामने आई है। इसके अलावा पुलिस को भी सिक्योरिटी से संबंधित कुछ खामियां मिली हैं। इस संबंध में आयोजकों को नोटिस थमाया गया है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना में होने वाले कार्यक्रम पर प्रशासन ने आयोजकों को थमाया नोटिस-The administration handed over notice to the organizers of Pandit Dhirendra Shastri's program in Patna.

अब तक नहीं लगे हैं सीसीटीवी कैमरे

बताया जा रहा है कि नोटिस में कहा गया है कि बागेश्वर बाबा की कथा शुरू होने से एक दिन पहले तक पंडाल में पर्याप्त CCTV कैमरे, वॉच टावर और अग्निशमन यंत्र (CCTV Cameras, Watch Towers and Fire Fighting Equipment) नहीं लगाए गए हैं।

भीड़ को मैनेज करने के लिए भी प्रबंध पूरे नहीं हैं। पार्किंग स्थल भी नहीं बन पाए हैं। कथा के दौरान अव्यवस्थाओं (Dislocations) का आलम रहने से कोई अनहोनी भी हो सकती है। हालांकि बताया जा रहा है कि कार्यक्रम की शुरुआत से पहले आयोजक इन सभी तैयारियों को पूरा कर लेंगे।

Share This Article