पलामू में शांति व्यवस्था व विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

News Aroma Media
3 Min Read

मेदिनीनगर: होली एवं शबे बरात को लेकर पलामू प्रमंडल क्षेत्र में शांति व्यवस्था व विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग है।

तेज रफ्तार वाहनों की परिचालन हो या अवैध शराब की बिक्री, शराब के नशे में वाहन चलाने की बात हो या फिर सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने की, इन सब पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।

होली व शबे बरात में प्रमंडल क्षेत्र में शांति व्यवस्था व विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बुधवार को आयुक्त जटाशंकर चौधरी एवं डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने संयुक्त रूप से प्रमंडलीय कार्यालय से प्रमंडल क्षेत्र के तीनों जिले लातेहार, पलामू एवं गढ़वा के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर तैयारियों की समीक्षा की।

आयुक्त व डीआईजी ने त्योहारों में अराजकता फैलाने व सामुदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वालों के इतिहास की जानकारी ली।

साथ ही प्रमंडल क्षेत्र में आपसी समन्वय के साथ विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था कायम करने का निदेश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

आयुक्त ने कहा कि जिलों के उपायुक्त एवं एसपी त्योहार के मद्देनजर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्र एवं अराजक तत्वों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखें।

सोशल मीडिया पर दुषप्रचार कर अफवाह व अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

वहीं डीआईजी ने राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाकर अराजक तत्वों एवं अन्य गतिविधियों पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया।

आयुक्त व डीआईजी ने तीनों जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को उत्पाद विभाग से समन्वय बनाकर अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के लिए नियमित तौर पर छापेमारी अभियान चलाने, जरूरत के हिसाब से मुख्यालय से अतिरिक्त जवान एवं होमगार्ड के जवानों की मांग करने का निर्देश दिया।

आयुक्त ने संयुक्त आदेश निकालकर शीघ्र उसका तमिला कराने, संवेदनशील क्षेत्रों में डीएसपी एवं एसडीओ रैंक के अधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया।

आयुक्त व डीआईजी ने पलामू जिले के हरिरगंज, छतरपुर, पंडवा एवं सीमावर्ती स्थानों पर अधिक चौकसी बरतने का सुझाव दिया।

Share This Article