गोड्डा: मुख्यमंत्री Hemant Soren के जोहार खतियान यात्रा (Johar Khatian Yatra) के दौरान गोड्डा में वनाधिकार को लेकर मिले शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने शिकायतकर्ता के पंचायत मुख्यालय डुमरिया में जाकर मामले की सुनवाई की।
वन पट्टा को लेकर प्राप्त 27 आवेदन का शुक्रवार को अंचल निरीक्षक जनार्दन गिरी, वन अधिकारी सामियल मालतो, कर्मचारी बिष्णु दास, BPRO किशोर झा ने भौतिक सत्यापन किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस गांव के ग्रामीण वन अधिकार पट्टा की मांग करते आ रहे हैं।
खतियानी जोहर यात्रा के दौरान ग्राम प्रधान बाबूलाल ने मुख्यमंत्री से मिलकर वन पट्टा (Forest Lease) को लेकर चर्चा की थी।