ऑल इंडिया वुमेन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने किया नए वक्फ संशोधन बिल का समर्थन

गलतफहमियों को बातचीत से दूर किया जा सकता है। इससे पहले शाइस्ता ने कहा था कि आज तक किसी भी सरकार ने मुस्लिम समाज के लिए वास्तविक काम नहीं किया है। सभी ने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की है। हम बीजेपी सरकार से अपील करते हैं कि मुस्लिम समाज, खासकर महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित किया जाए।

News Post
2 Min Read

Waqf Amendment Bill.: ऑल इंडिया वुमेन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर ने वक्फ संशोधन बिल 2025 का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह बिल मुस्लिम महिलाओं के हितों की सुरक्षा करेगा और उनको सशक्त बनाएगा। उन्होंने कहा कि हम वक्फ बिल का समर्थन करते हैं। वक्फ की जमीन दान की हुई होती है। उसे ना कोई खरीद सकता है और ना ही बेच सकता है। वक्फ की जमीन का इस्तेमाल गरीब मुसलमानों के लिए होता है।

शाइस्ता ने कहा कि सरकार ने कहा कि वक्फ की जमीमों पर जो कब्जे हैं, उन्हें हटाएगी। मुसलमानों को कमेटी में शामिल करे और वक्फ की जमीनों पर काम किया जाए। सरकार का मकसद है कि गरीब मुसलमानों को घर मिले और काम मिले। ये अच्छी बात है।

गलतफहमियों को बातचीत से दूर किया जा सकता है। इससे पहले शाइस्ता ने कहा था कि आज तक किसी भी सरकार ने मुस्लिम समाज के लिए वास्तविक काम नहीं किया है। सभी ने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की है। हम बीजेपी सरकार से अपील करते हैं कि मुस्लिम समाज, खासकर महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित किया जाए।

उन्होंने कहा किसी भी पार्टी का नाम न लेते हुए कहा कि जो पार्टियां इतने सालों तक सत्ता में रहीं, उन्होंने इस दिशा में कोई कदम क्यों नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि क्या वे अब तक सो रही थीं? अब जबकि केंद्र सरकार ने पहल की है, तो हम उम्मीद करते हैं कि यह सिर्फ कानून तक सीमित न रहे, बल्कि जमीनी स्तर पर इसका असर दिखे।

Share This Article