मोटापा घटाने और बढ़ते वजन को कम करने में एक्यूप्रेशर का कमाल, जानें वो खास पॉइंट

News Aroma Media
2 Min Read

Acupressure in reducing obesity and increasing weight : Weight Loss मोटापा घटाने और बढ़ते वजन को कम करने में एक्यूप्रेशर बेहद कमाल की भूमिका निभाता है।

बढ़ते वजन से छुटकारा पाने के लिए अगर आप योगा, एक्सरसाइज, वॉक और जॉगिंग जैसे सभी विकल्प अपनाकर थक चुके हैं तो अब एक्यूप्रेशर की मदद लेकर देखिए।

दरअसल, व्यक्ति के शरीर में कुछ खास बिंदु होते हैं जिन्हें दबाने से बड़ी आसानी से कई किलो वजन कम किया जा सकता है।

आइए जानते हैं कौन से हैं वो खास पॉइंट

Tips: खिसक जाए नाभि तो घबराएं नहीं, अपनाएं ये घरेलू उपाय... - Nabhi  displacement tricks to recover fast at home in case of navel problem -  Latest News & Updates in Hindi

- Advertisement -
sikkim-ad

नाभि के नीचे बिंदु-

नाभि के 1 इंच नीचे एक पॉइंट होता है। इस बिंदु को दो अंगुलियों से 2 मिनट के लिए दबाएं या मालिश करें।

ऐसा करने से न केवल गैस दूर होती है बल्कि पाचन शक्ति बेहतर होती है।

कोहनी टकराने से करंट क्यों लगता है? वजह जानकर हैरान जाओगे - Bollyycorn

 

कोहनी के पास स्थित…

कोहनी के पास स्थित पॉइंट को अगर दबाया जाए तो न सिर्फ शरीर का तापमान नियंत्रित होता है बल्कि यह मोटापे को कम करने में भी मदद करता है।

रोजाना 1 मिनट तक नियमित रूप से इस पॉइंट को दबाने से शरीर की गर्मी और जरूरत से ज्यादा पानी निकालने में भी मदद मिलती है।

नाक का आकार खोलता है दिल के राज - astrology about nose

नाक और होंठ के बीच में बना…

नाक और होंठ के बीच में स्थित पॉइंट को दबाने से ना सिर्फ तनाव दूर होता है बल्कि इससे मोटापे की समस्या भी दूर होती है।

इस पॉइंट को दबाने से तनाव संबंधित हॉर्मोन भी संतुलित रहते हैं।

कान छिदवाने के होते है कितने फायदे, क्या आप जानते हैं? - Rochak Post

कान के बीच में स्थित…

कान के बीच में स्थित बिंदु को एक्यूप्रेशर में केंद्र बिंदु भी कहा जाता है।

इस पॉइंट को अपनी अंगुली की मदद से 1 या 2 मिनट तक दबाने से आप अपने बढ़ते वजन को कम कर सकते हैं।

इस पॉइंटपर जब दबाव पड़ता है तो व्यक्ति की भूख भी नियंत्रित होती है।

Share This Article