हजारीबाग में गोलियों की तड़तड़ाहत से गूंज उठा इलाका, अर्घ्य देकर लौट रहे शख्स की गोली मारकर हत्या

Central Desk
1 Min Read

हजारीबाग: हजारीबाग के केरेडारी स्थित पताल का इलाका गुरुवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहत से गूंज उठा। बेखौफ अपराधियों ने कोले गांव निवासी केदार ठाकुर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी सरेआम हत्या कर दी।

वापस लौटने के क्रम में अपराधियों ने उसकी गोली मार कर हत्‍या कर दी। घटना सुबह 8:30 की बताई जा रही है।

बताया गया कि युवक केरेडारी थाना क्षेत्र के कोले गांव का केदार ठाकुर उम्र 35 वर्ष है। उसका कोले गांव में क्रेशर का व्यवसाय चलता है।

बताया जाता है कि केदार ठाकुर के घर छठ पूजा का आयोजन किया गया था। वह गुरुवार सुबह अर्घ्य देकर कोले गांव स्थित दामोदर नदी से वापस घर आ रहा था।

इसी बीच कोले गांव और दामोदर नदी के बीच जंगल में घात लगा कर बैठे अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

जानकारी के मुताबिक अपराधी मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे थे। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी फरार हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article