‘The Kerala Story’ देखने पहुंचे दर्शकों को पुलिस ने हॉल से बाहर निकाला

बेलघरिया में हॉल की दीवार पर लगे फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए गए। हॉल के अधिकारियों ने कहा है कि सरकार के निर्देशानुसार फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है

News Desk
3 Min Read

कोलकाता: लव जिहाद (Love Jihad) के जरिए हिंदू लड़कियों (Hindu Girls) को फंसा कर उनका धर्म बदलने और बाद में उन पर बर्बर अत्याचार करने की पटकथा पर बनी फिल्म ‘The Kerala Story’ को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में प्रतिबंधित करने की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की घोषणा के एक दिन बाद ही राज्य भर के सिनेमा हॉल (Cinema Hall) में हंगामा और बल प्रयोग देखने को मिला है।

यहां सिनेमा हॉल में पहले से टिकट (Ticket) बुक करने की वजह से फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों को पुलिस ने कॉलर पकड़कर जबरदस्ती घसीटते हुए बाहर निकाला है।

'The Kerala Story' देखने पहुंचे दर्शकों को पुलिस ने हॉल से बाहर निकाला- The audience who came to watch 'The Kerala Story' were evicted from the hall by the police

फिल्म देखने पहुंचे लोगों को मारा पीटा जा रहा

इसका Video वायरल हुआ है जिसे BJP के IT सेल के प्रमुख और उत्तर बंगाल के प्रभारी अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर डाला है।

उन्होंने लिखा है, “पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता बनर्जी ने नागरिक स्वतंत्रता और लोगों की आजादी को बलपूर्वक कुचलने की कोशिश शुरू कर दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

फिल्म देखने पहुंचे लोगों को मारा पीटा जा रहा और घसीटा जा रहा है। यह सब कुछ एक खास समुदाय (Special Community) को खुश करने के मकसद से किया जा रहा है। यहां कानून का शासन स्थापित करने के लिए हमें तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।”

'The Kerala Story' देखने पहुंचे दर्शकों को पुलिस ने हॉल से बाहर निकाला- The audience who came to watch 'The Kerala Story' were evicted from the hall by the police

महिला पुरुष समेत हर आयु वर्ग के लोग

सूत्रों ने बताया है कि उत्तर 24 परगना के बेलघरिया (Belgharia) में फिल्म देखने आए दर्शकों को बाहर निकाला गया है। इसमें महिला पुरुष समेत हर आयु वर्ग के लोग थे।

पुलिस के बर्ताव को लेकर उन्होंने बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। एक युवती ने कहा कि फिल्म में महिलाओं के खिलाफ बर्बरता और उन्हें फंसाने की साजिश को उजागर किया गया है तो उसे देखने से क्यों रोका जा रहा। यह हमारी स्वतंत्रता (Freedom) पर कुठाराघात है।

'The Kerala Story' देखने पहुंचे दर्शकों को पुलिस ने हॉल से बाहर निकाला- The audience who came to watch 'The Kerala Story' were evicted from the hall by the police

बेलघरिया में हॉल की दीवार पर लगे फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए गए

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले राज्य सचिवालय में मीडिया से मुखातिब CM Mamata Banerjee ने The Kerala Story को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में प्रतिबंधित करने की घोषणा की थी।

उन्होंने कहा था कि एक खास समुदाय (Special Copmmunity) को टारगेट करने के इरादे से यह फिल्म बनाई गई है। इसके बाद मंगलवार सुबह से ही जगह-जगह हंगामे की खबरें आ रही हैं।

बेलघरिया में हॉल की दीवार पर लगे फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए गए। हॉल के अधिकारियों ने कहा है कि सरकार के निर्देशानुसार फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है। जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट खरीदा है, उनके रुपये वापस किए जाएंगे।

Share This Article