Izhar Ansari Bail Hearing : ED के विशेष न्यायाधीश PK शर्मा की कोर्ट में शनिवार को Hazaribagh के कोयला कारोबारी (Coal Trader) इजहार अंसारी (Izhar Ansari) की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।
मामले में इजहार अंसारी की ओर से बहस की गई। कोर्ट ने ED को जवाब दाखिल करने के लिए समय प्रदान की।
अदालत ने मामले में अगली सुनवाई की तिथि 23 अप्रैल निर्धारित की है।
करोड़ों रुपए के कोल लिंकेज (Coal Linkage) के हेरा फेरी मामले में इजहार अंसारी आरोपित है।
ED ने 15 मार्च को अदालत में इजहार अंसारी और इश्तियाक अंसारी के अलावा इजहार अंसारी की एक कंपनी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था।
ED ने जांच में पाए गए तमाम साक्ष्य के साथ चार्जशीट दाखिल की थी। ED ने कोर्ट को यह जानकारी दी थी कि इजहार कैसे कोयले के कारोबार में संलिप्त था और अवैध कोयले के कारोबार से कैसे अकूत संपत्ति अर्जित की।
इजहार अंसारी कई शेल कंपनियों (Shell Company) के संचालक हैं। वह शेल कंपनियों के जरिए काले धन का संचालन करता है। 16 जनवरी को ED ने इजहार अंसारी के ठिकाने पर छापेमारी की थी।
छापेमारी में 13 लाख कैश के साथ कई अहम दस्तावेज ED ने बरामद किया था। इजहार पर 86568 टन कोयला मंडी में बेच कर करोड़ों रुपये की अवैध कमाई करने का भी आरोप है।