पंत की कोहनी पर लगी गेंद, उनकी जगह साहा विकेटकीपिंग के लिए आए

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

सिडनी: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शनिवार को तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान कोहनी पर गेंद लगी।

भारत की पहली पारी जब सिमटी तो पंत विकेटकीपिंग के लिए नहीं आए।

बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर रहा कि पंत को स्कैन के लिए ले जाया है और इसी कारण रिद्धिमान साहा विकेट के पीछे की जिम्मेदारी सम्भाल रहे हैं।

क्रिकेट नियमों के मुताबिक अगर कोई विकेटकीपर बल्लेबाजी या फिर विकेटकीपिंग के दौरान चोटिल हो जाता है तो सिर्फ विकेटकीपिंग के लिए उसकी जगह साथी विकेटकीपर ले सकता है।

पंत ने पहली पारी में 36 रनों की पारी खेली। पंत और चेतेश्वर पुजारा ने पांचवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article