झारखंड सरकार के पहले वर्षगांठ पर मोरहाबादी में होने वाले कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: झारखंड सरकार के प्रथम वर्षगांठ के मौके पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने मंगलवार को पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी मोरहाबादी मैदान पहुंचे।

नगर विकास सचिव विनय चौबे, पर्यटन सचिव पूजा सिंघल और उपायुक्त छवि रंजन ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि कैबिनेट सचिव के निदेश पर मोरहाबादी मैदान में कार्य प्रगति पर है।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी अतिथियों, लाभुकों और आमजनों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही है।

लेकिन, जिला प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना और भीड़ को नियंत्रित करना है। अब आयोजित होनेवाले कार्यक्रम के लिए क्या किया जाए इसके लिए जिला प्रशासन ने मंथन शुरू कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि सरकार के प्रथम वर्षगांठ पर आयोेजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला स्तर पर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रत्येक कोषांग की ओर से किये जा रहे कार्यों की उपायुक्त रांची द्वारा ससमय समीक्षा भी की जा रही है।

उपायुक्त की ओर से सभी कोषांगों के नोडल, प्रभारी पदाधिकारियों को ससमय कार्य पूरा करने का निदेश पूर्व में ही दिया जा चुका है।

इस दौरान उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र झा, अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता और सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article