अबतक के सबसे बड़े सोशल मीडिया डाटा लीक का हुआ भंडाफोड़, सरकारी और गैर-सरकारी के करीब 16.8 करोड़…

News Aroma Media
4 Min Read

Social Media Data Leak : सोशल मीडिया डाटा लीक (Social Media Data Leak) के कई मामले सामने आते हैं।

लेकिन अब तक के सबसे बड़े Social Media डाटा लीक का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

साइबर पुलिस (Cyber Police) के मुताबिक इस Data Leak में सरकारी और गैर-सरकारी (Non-Governmental) के करीब 16.8 करोड़ अकाउंट का डाटा चोरी हुआ है।

इसमें 2.55 लाख सेना के अधिकारियों का भी डाटा शामिल है। इस डाटा लीक (Data Leak) को देश का सबसे बड़ा Data Leak कहा जा रहा है।

अबतक के सबसे बड़े सोशल मीडिया डाटा लीक का हुआ भंडाफोड़, सरकारी और गैर-सरकारी के करीब 16.8 करोड़... The biggest ever social media data leak was busted, about 16.8 crore government and non-government...

- Advertisement -
sikkim-ad

तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने दबोचा गैंग को

इस पूरे गैंग को तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस (Cyberabad Police) ने पकड़ा है।

ये लोग 140 अलग-अलग कैटेगरी (Category) में डाटा बेच रहे थे।

इसमें सेना के जवानों के डाटा के अलावा देश के तमाम लोगों के फोन नंबर, NEET के छात्रों की निजी जानकारी सहित कई सारी जानकारियां शामिल हैं।

इसकी जानकारी साइबराबाद के पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) एम स्टीफन रवींद्र ने दी है।

नोएडा के कॉल सेंटर से इकट्ठा कर रहे थे डाटा

इस मामले में सात डाटा ब्रोकर्स (Data Brokers) को दिल्ली से गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपी नोएडा के एक कॉल सेंटर (Call Center) के जरिए डाटा इकट्ठा कर रहे थे।

आरोपियों ने कबूल भी किया है कि इन चोरी किए गए डाटा (Data) को 100 साइबर ठगों (Cyber Thugs) को बेचा भी जा चुका है।

अबतक के सबसे बड़े सोशल मीडिया डाटा लीक का हुआ भंडाफोड़, सरकारी और गैर-सरकारी के करीब 16.8 करोड़... The biggest ever social media data leak was busted, about 16.8 crore government and non-government...

50 हजार लोगों का Data बेचा गया महज 2 हजार में

इस डाटा लीक में 1.2 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स (Whatsapp Users) और 17 लाख फेसबुक यूजर्स (Facebook Users) का Data शामिल हैं।

सेना के जवानों के डाटा में उनकी मौजूदा रैंक, E-Mail Id, पोस्टिंग की जगह आदि शामिल हैं। इन Data का इस्तेमाल सेना की जासूसी के किया जा सकता है।

पुलिस रिपोर्ट (Police Report) के मुताबिक आरोपियों ने 50,000 लोगों के Data को महज 2,000 रुपये में बेचा है।

अबतक के सबसे बड़े सोशल मीडिया डाटा लीक का हुआ भंडाफोड़, सरकारी और गैर-सरकारी के करीब 16.8 करोड़... The biggest ever social media data leak was busted, about 16.8 crore government and non-government...

पिछले 2 महीने से मामले की जांच कर रही थी पुलिस

DCP (साइबर क्राइम विंग) रीतिराज ने इस मामले पर कहा कि गोपनीय (Secret) और संवेदनशील डाटा (Sensitive Data) की बिक्री और खरीद के बारे में साइबराबाद पुलिस की साइबर क्राइम विंग (Cyber Crime Wing) में एक शिकायत दर्ज की गई थी, यहां तक कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि साइबर अपराधी Data तक कैसे पहुंच बना रहे थे।

पुलिस पिछले 2 महीने से इस मामले पर काम कर रही थी।

अबतक के सबसे बड़े सोशल मीडिया डाटा लीक का हुआ भंडाफोड़, सरकारी और गैर-सरकारी के करीब 16.8 करोड़... The biggest ever social media data leak was busted, about 16.8 crore government and non-government...

2022 में 84 देशों के यूजर्स का डाटा हुआ था चोरी

इससे पहले नवंबर 2022 में Whatsapp के भारत, अमेरिका, सऊदी अरब और मिस्र सहित 84 देशों के यूजर्स का डाटा लीक हुआ था और इन डाटा की बिक्री ऑनलाइन (Online) हुई थी।

दुनियाभर के करीब 48.7 करोड़ Whatsapp Users का Data Hack किया गया था। हैक हुए Data में 84 देशों के Whatsapp Users का मोबाइल नंबर (Mobile Number) भी शामिल थे, जिनमें 61.62 लाख फोन नंबर भारतीयों के थे।

TAGGED:
Share This Article