रांची से हजारीबाग जा रही बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, दो घायल

इसमें गंभीर रूप से घायल 25 वर्षीय संतोष उरांव पिता तेतरा उरांव हत्यारी हजारीबाग निवासी को प्राथमिक उपचार के बाद RIMS रेफर किया गया है

News Update
1 Min Read

रामगढ़: कुजू ट्रांसपोर्टनगर फोरलेन जंक्शन के समीप सोमवार को शाम करीब 4 बजे रांची से हजारीबाग (Ranchi to Hazaribagh) की ओर तेजगति से जा रही बाईक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

जिससे बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए।

जिसके बाद स्थानीय कुजू ओपी के हीरालाल मुंडू, कमल भगत समेत सशस्त्र बल के जवानों की सहायता से दोनों घायलों को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) पहुंचाया गया।

गंभीर रूप से घायल युवक को किया गया RIMS रेफर

इसमें गंभीर रूप से घायल 25 वर्षीय संतोष उरांव पिता तेतरा उरांव हत्यारी हजारीबाग निवासी को प्राथमिक उपचार के बाद RIMS रेफर किया गया है।

वहीं दुर्घटना में घायल एक अन्य युवक 20 वर्षीय प्रियांशु कुजूर पिता रामा कुजूर का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

दोनों युवकों संतोष उरांव व प्रियांशु कुजूर के हेलमेट न पहने होने के कारण सर, चेहरा समेत हाथ में चोट लगी है।

दुर्घटना की जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने बाईक को कब्जे में ले लिया है।

Share This Article