रांची: पिठोरिया थाना क्षेत्र के बाढ़ू स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास स्कूटी सवार महिला से बाइक सवार दो उचक्के डॉक्यूमेंट्स से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
रातू के अगड़ू निवासी जसिंता तिग्गा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिठोरिया में टेली-मेडिसिन स्टॉफ है।
पिठोरिया पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि सोमवार को अपने घर से डॺूटी जाने के लिए निकली थी, बाढ़ू स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास हीरो बाइक पर सवार दो उचक्के बैग छीनकर भाग निकले।
उसने बताया कि बाइक का नंबर 9991 है। बैग में उसका एटीएम कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, स्कूटी का ऑनर बुक और अन्य कागजात थे। पुलिस उचक्कों का पता लगाने में जुटी है।