जमशेदपुर: जमशेदपुर कोर्ट परिसर (Jamshedpur Court Complex) के गेट नंबर 3 पर एक बाइक रुकती है और अचानक शुरू हो जाती है गोलीबारी।
गेट पर खड़े एक व्यक्ति पर अपराधियों ने दो गोली चलाई। व्यक्ति भागकर कोर्ट परिसर में घुसा और अपनी जान बताई।
उस वक्त वहां एक पुलिसकर्मी (Policeman) भी था, जो बाल-बाल बच गया।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
सूचना पाकर सीतारामडेरा थाना (Sitaramdera Police Station) की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
अपराधियों ने दो फायरिंग (Firing) की और तत्काल मौके से फरार हो गए। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। लोगों में दहशत है।