केंद्र की भाजपा सरकार फायदा पहुंचाने के लिए नियमों में कर रही संशोधन: रामेश्वर उरांव

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि कृषि से संबंधित तीन कानूनों में जो संशोधन किये गये हैं, उससे सिर्फ किसान ही नहीं प्रभावित होंगे, बल्कि इससे देश की 80 प्रतिशत से अधिक आबादी प्रभावित होंगी।

उरांव ने मंगलवार को कहा कि कोरोनाकाल के पश्चात देश-दुनिया की आर्थिक गतिविधियों में जो बदलाव आ रहा है, उससे देश का एक बड़ा औद्योगिक घराना खुदरा व्यापार पर भी अपना प्रभुत्व कायम करने की कोशिश करने में लग गया है।

इस काम में केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए नियमों में संशोधन कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि देश में खुदरा बाजार का व्यापार 12 हजार अरब से अधिक का है।

इस खुदरा बाजार पर कब्जा जमाने के लिए देश की बड़ी कंपनियों के अलावा कुछ विदेशी कंपनियां भी आगे आयी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी क्रम में अंबानी की कंपनी के साथ वाट्सअप के मालिक मार्क्स जुगरबर्क्स ने 55 हजार करोड़ निवेश को लेकर समझौता किया, जबकि गूगल कंपनी भी रिटेल बाजार में उतरने की तैयारी में हैं।

प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि कृषि कानून में संशोधन के पहले तक कृषि उत्पाद को लेकर राज्यों में अलग-अलग कानून थे, लेकिन केंद्र सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों के सहयोग को लेकर को लेकर इस कानून में संशोधन कर यह प्रावधान कर दिया कि अब बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने एजेंटों के माध्यम से कहीं से भी कृषि उपज की खरीद कर सकेंगे और राज्य की सीमा के बाहर ले जा सकेंगे।

प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि इससे पहले भी राज्य की सीमा के अंदर कृषि उपज की खरीद-बिक्री को लेकर कोई रोक नहीं थी, लेकिन भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर किसानों को गुमराह करने का काम किया गया है।

अब ऐसे नियम बना दिये गये कि पूंजीपतियों के लिए कृषि उपज को लेकर अलग-अलग राज्यों में किसी तरह के लाईसेंस लेने की जरुरत नहीं होगी।

Share This Article