जानबूझकर परीक्षा पूरी नहीं होने देना चाहती भाजपा सरकारः अखिलेश यादव

News Aroma Media
1 Min Read

लखनऊ: यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का अंग्रेजी पेपर लीक होने के मामले में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है।

अखिलेश ने ट्विटर पर लिखा, उप्र भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है।

युवा कह रहे हैं कि रोज़गार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती। भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफ़िया पर दिखाने के लिए ही सही, काग़ज़ का ही बुलडोज़र चलवा दे।

Share This Article