Twitter से उड़ गई नीली चिड़ि‍या, अब आ गया कुत्ता, एलन मस्क ने लिया फैसला

ट्विटर के सीईओ एलन मस्क अपने हैरान करने वाले फैसलों के लिए जाने जाते हैं और आज सुबह लोगों ने ट्विटर के इतिहास के सबसे बड़े बदलाव को देखा। इस बार एलन मस्क ने ट्विटर के आइकॉनिक ब्लू-बर्ड लोगों को हटा दिया और यूजर्स को भारी हैरानी में डाल दिया।

Central Desk
2 Min Read

Twitter Logo : Twitter के CEO एलन मस्क (Elon Musk) अपने हैरान करने वाले फैसलों के लिए जाने जाते हैं और आज सुबह लोगों ने Twitter के इतिहास के सबसे बड़े बदलाव को देखा।

इस बार एलन मस्क ने Twitter के आइकॉनिक ब्लू-बर्ड लोगो (Blue-Bird Logo) को हटा दिया और Users को भारी हैरानी में डाल दिया। Twitter के पेज पर जाने के बाद लोगों को Twitter के लोगो की जगह Doge की तस्वीर दिख रही थी।

Twitter से उड़ गई नीली चिड़ि‍या, अब आ गया कुत्ता, एलन मस्क ने लिया फैसला- The blue bird flew away from Twitter, now the dog has arrived, Elon Musk has decided

मोबाइल ऐप पर दिख रही ब्लू बर्ड

हालांकि ये बदलाव अभी Twitter के वेब पेज (Web Page) पर है और फिलहाल यूजर्स को Twitter मोबाइल ऐप (Twitter Mobile App) पर Blue Bird ही दिख रही है।

Twitter से उड़ गई नीली चिड़ि‍या, अब आ गया कुत्ता, एलन मस्क ने लिया फैसला- The blue bird flew away from Twitter, now the dog has arrived, Elon Musk has decided

- Advertisement -
sikkim-ad

Twitter के होम बटन के तौर पर दिखने वाली ब्लू बर्ड यानी नीली चिड़िया की जगह अब Users को Doge की तस्वीर दिख रही है और ये बदलाव कुछ घंटों पहले ही हुआ है।

Twitter से उड़ गई नीली चिड़ि‍या, अब आ गया कुत्ता, एलन मस्क ने लिया फैसला- The blue bird flew away from Twitter, now the dog has arrived, Elon Musk has decided

एलन मस्क का मजाकिया Tweet भी आया

इस बदलाव के बाद एलन मस्क ने एक मजाकिया पोस्ट (Funny Post) भी शेयर किया और अपने Account पर Doge मीम को शेयर करते हुए एक मजाकिया Tweet किया है।

इसमें एक पुलिस अफसर जो ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर रहा है, उसके हाथ में Twitter के ब्लू बर्ड वाली तस्वीर है और गाड़ी में बैठा Doge ये कह रहा है कि ‘ये पुरानी तस्वीर है।’

Twitter से उड़ गई नीली चिड़ि‍या, अब आ गया कुत्ता, एलन मस्क ने लिया फैसला- The blue bird flew away from Twitter, now the dog has arrived, Elon Musk has decided

एलन मस्क ने पुराने पोस्ट का स्क्रीनशॉट किया शेयर

एलन मस्क ने अपने अकांउट पर एक पुराने पोस्ट का स्क्रीनशॉट (Screenshot) भी शेयर किया है जिसमें वो किसी अज्ञात अकाउंट के साथ चर्चा कर रहे हैं।

इसमें मस्क से Twitter के बर्ड लोगो को बदलकर Doge की तस्वीर लगाने के लिए कहा जा रहा था। अब अपने हालिया Tweet में एलन मस्क ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है- ‘As promised’ यानी जैसा वादा किया था।

Share This Article