न्यूज़ अरोमा रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी से दो दिन पूर्व मिले शव की पहचान अरमान खान (18) के रूप में की गई है। वह डोरंडा का रहने वाला था।
उसके परिवार वालों को जब पता चला कि एक लावारिस लाश रिम्स में है तो घर वाले रिम्स गए।
शाम में बॉडी को लेकर डोरंडा आए। युवक की गला रेत कर हत्या की गई थी और शव को स्वर्ण रेखा नदी में फेंक दिया गया था।
22 को डोरंडा थाना में लापता होने का घर वालों ने सन्हा दर्ज कराया था।
मामले को लेकर बीते बुधवार को साइबर डीएसपी यशोधरा और चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर और टेक्निकल टीम घटना स्थल पर पहुंचे थे और तकनीकी मदद से जांच शुरू की थी।
घटना स्थल से कई समान बरामद की गई थी।
कॉल डंप लिया गया है, ताकि पता चलेगा। घटना के वक्त घटना स्थल कौन कौन से मोबाइल काम कर रहा था।