रांची: इटकी थाना क्षेत्र के ट्रिविंधा चौक स्थित शमीमाबाद उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल कैंपस से गुरुवार सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक की शिनाख्त अबु तलहा अंसारी (22) के रूप में की गयी है।
युवक की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी गयी है। युवक का घर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर है। घटनास्थल से पुलिस ने युवक का मोबाइल भी बरामद किया है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक बुधवार देर रात तक अपने दोस्तों के साथ बैठा था। इसके बाद सुबह लोगों ने उसका शव देखा। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम को बुलाया गया।
एफएसएल टीम ने घटनास्थल से जांच के लिए नमूने एकत्र किये हैं। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
रांची-लोहरदगा रेलवे लाइन के किनारे भी मिली एक लाश
इधर, इटकी थाना क्षेत्र के रांची-लोहरदगा रेलवे लाइन के किनारे कुंदी गांव के पास एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।
खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।