सिमडेगा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोचेडेगा मनीराम टोली से पुलिस ने मोहित कुल्लु (20) का शव गुरूवार को उसके घर से पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोहित कुल्लु मनीराम टोली निवासी था।
पुलिस द्वारा यूडी केश दर्ज कर मौत के कारणों की जांच में जुट गई है।