रांची: राजधानी रांची में इन दिनों हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
धुर्वा थाना क्षेत्र से बरामद पत्रकार और पुलिसकर्मी के शव मामले का अभी खुलासा भी नहीं हुआ था कि गुरुवार को पिठोरिया थाना क्षेत्र स्थित मुड़हर पहाड़ के पास एक और युवक का शव बरामद किया गया।
मृतक की पहचान कर्बला चैक निवासी महताब के रूप में हुई है, घटना की सूचना पाकर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं, पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ कहना सही होगा।
क्या है मामला
स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पहुंची पिठोरिया थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, मृतक के पॉकेट से जहर का शीशी बरामद हुई है।
घटना की सूचना पाकर कर्बला चैक से मृतक के परिजन पुलिस के पास पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि महताब पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में रहता था।
अक्सर इधर.उधर चला जाता था। हालांकि, पुलिस युवक की हत्या या आत्महत्या वाली गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। मामले की तहकीकात दोनों एंगल से की जा रही है।