लातेहार में आठवीं क्लास की छात्रा का फंदे से लटकता मिला शव

Central Desk
1 Min Read

लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रूद गांव में मंगलवार को आठवीं क्लास की नाबालिग छात्रा का शव संदेहास्पद स्थिति में घर के कमरे में फंदे से लटकता मिला।

पुलिस के मुताबिक मृत छात्रा के परिजनों का कहना है कि घर में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था।

परिजनों ने कहा कि छात्रा के पास मोबाइल था, जिससे वह अक्सर बातचीत किया करती थी।

मोबाइल को लेकर एक दो बार छात्रा को डांट पड़ी थी। परिजनों ने यह भी कहा कि यदि छात्रा के मोबाइल से हुई बातचीत की जांच की जाए तो इस मामले का खुलासा हो सकता है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।

फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

Share This Article