हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार का 4 महीने बाद मिला शव

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा मे मारे गए पार्टी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार को भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख दिलीप घोष ने पार्टी सदस्यों के साथ गुरुवार को को श्रद्धांजलि दी।

दिलीप घोष ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अभिजीत सरकार चुनाव के बाद हुई हिंसा का शिकार हुए थे और उनका शव भी 4 महीने बाद परिवार को सौंपा गया।

घोष ने राज्य सरकार पर पोस्टमार्टम में गड़बड़ी करने और सबूत मिटाने का भी आरोप लगाया है।

भाजपा सदस्य पार्टी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार को श्रद्धांजलि देते हैं, सरकार चुनाव के बाद की हिंसा के शिकार थे, उनका शव 4 महीने बाद उनके परिवार को सौंपा गया।

ऐसी कई घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे कार्यकर्ताओ को सम्मान देना जरूरी है, जिन्होंने अपनी जान गंवाई।

- Advertisement -
sikkim-ad

आगे  भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने चुनाव के बाद की हिंसा के पीड़ितों के पोस्टमार्टम में भी गड़बड़ी की थी।

घोष ने कहा, “शव को सौंपने में 4 महीने का समय लगा ताकि सबूत मिटाए जा सकें।

2 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के तुरंत बाद पश्चिम बंगाल के नारकेलडांगा इलाके में चुनाव के बाद हुई हिंसा में सरकार की मौत हो गई थी।

इससे पहले हाईकोर्ट ने भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार के लिए दूसरा पोस्टमार्टम कराने को कहा था।

अदालत ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की जांच को भी 13 जुलाई तक बढ़ा दिया। बता दें कि 2 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से कई जगहों पर हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं।

Share This Article