न्यूज़ अरोमा रांची: टाटीसिलवे थाना पुलिस ने शुक्रवार को महिलौंग बडकुंबा स्थित बंद पत्थर खदान के समीप से एक युवक का शव बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक की शिनाख्त अतुल टोप्पो (28)के रूप में की गई है। वह बीते 5 दिसंबर से लापता था।
बीते शनिवार की शाम 6 बजे वह अपने घर से निकला था। रविवार को उसकी बाइक महिलौंग से बरामद की गई थी।
उसके बाद उसके परिजनों ने थाने को उसकी लापता होने की सूचना दी थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति का शव पत्थर खदान के पास पड़ा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
थाना प्रभारी ने आशंका जताते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया मामला पानी में डूबने का प्रतीत होता है।
युवक का कपड़ा बाहर ही था। उन्होंने बताया कि खदान के पास पानी भरा हुआ था।
इसमें नहाने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
हालांकि युवक के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं।