धूल खा रहा ट्रंप का बोइंग-757

News Aroma Media
1 Min Read

न्यूयार्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का निजी बोइंग-757 विमान इन दिनों न्यूयॉर्क के एक नजदीकी हवाई अड्डे पर खड़ा धूल खा रहा है। इस विमान की खास बात ये है कि इसमें सोने का पानी चढ़ा हुआ बाथरूम है।

साथ ही 24 कैरेट सोने के बक्कल्स वाले सीट बेल्ट भी हैं।

यह विमान इससे पहले तक ट्रम्प के फोटो शूट, चुनाव प्रचार, विशिष्ट दौरों आदि के लिए किया जाता था।

ट्रम्प का यह आलीशान विमान नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ समारोह के बाद से एक बार भी नहीं उड़ा है।

यह इसलिए क्योंकि तब से ही ट्रम्प सार्वजनिक जीवन और यात्राओं से दूर हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसका नतीजा ये हुआ है कि ट्रम्प के विमान का एक इंजन खराब हो चुका है। उसके कुछ हिस्से गायब हैं।

दूसरा इंजन भी गड़बड़ होने के करीब है। अनुमान के मुताबिक, इसकी मरम्मत और दोबारा इसे उड़ान भरने योग्य बनाने के लिए बड़ी रकम की जरूरत होगी। फिलहाल ट्रम्प इतना खर्च करने के मूड में नहीं हैं।

हालांकि उनकी वर्तमान वित्तीय स्थिति को सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन कोरोना महामारी ने उनके कई बिजनेस को प्रभावित किया है।

Share This Article