सुहागरात पर घूंघट हटाते ही दूल्हे पर दुल्हन ने बरसाए थप्पड़, लहूलुहान दूल्हे को देख पुलिस वाले भी हैरान

सुहागरात को जैसे ही दूल्हे ने घूंघट हटाया तो दुल्हन गुस्से से भड़क गई और उसके मुंह में कई थप्पड़ जड़ दिए

News Aroma Media
5 Min Read

हमीरपुर: हमीरपुर जिले में शादी के मंडप में सात फेरे लेने के बाद विदा होकर ससुराल पहुंची दुल्हन ने ऐसा हंगामा (Bride Created a Ruckus) किया कि पूरे गांव के लोग आश्चर्यचकित रह गए हैं।

सुहागरात (Firstnight of Marriage) को जैसे ही दूल्हे ने घूंघट हटाया तो दुल्हन गुस्से से भड़क गई और उसके मुंह में कई थप्पड़ जड़ दिए।

इस घटना के बाद मारपीट से घर में हड़कंप मच गया। अपनी दुल्हन से अपमानित दूल्हे (Disgraced Groom) ने परिजनों के साथ थाने में घटना की शिकायत की। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलवाकर मामले निपटाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही अपनी जिद पर अड़े हैं। शनिवार को फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर अभी जांच कर रही है।

हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के जल्ला गांव निवासी सुरेश कुमार (काल्पनिक नाम) की शादी पिछले दिनों मुस्करा थाने के इमिलिया गांव (Emilia Village) में हुई थी। दुल्हन बनी संगीता (बदला नाम) इस शादी को लेकर शायद खुश नहीं थी।

सुहागरात पर घूंघट हटाते ही दूल्हे पर दुल्हन ने बरसाए थप्पड़, लहूलुहान दूल्हे को देख पुलिस वाले भी हैरान-The bride slapped the groom as soon as he removed the veil on the honeymoon, the policemen were also surprised to see the bleeding groom

- Advertisement -
sikkim-ad

दुल्हन ने ऐसा तोहफा दूल्हे को दिया जिसे सुनकर पूरा गांव हैरान

कन्या पक्ष के लोगों ने बारात का जोरदार स्वागत और सत्कार किया। टीके के रस्म पूरी होने के बाद शादी के मंडप में दूल्हा और दुल्हन (Bride and Groom) ने एक दूसरे को वरमाला भी पहनाई।

इसके बाद दोनों ने एक साथ जीने मरने के लिए सात फेरे भी लिए। अगले ही दिन दुल्हन की विदाई की रस्म पूरी की गई। ससुराल आते ही दूल्हे के घर में पूजा पाठ कर अन्य रस्में सम्पन्न हुई।

लेकिन सुहागरात को दुल्हन (Bride) ने ऐसा तोहफा दूल्हे को दिया जिसे सुनकर पूरा गांव हैरान है। घर में तो शादी की खुशियां ही दुल्हन की ये रूप देख गफूर हो गई है।

सुहागरात पर घूंघट हटाते ही दूल्हे पर दुल्हन ने बरसाए थप्पड़, लहूलुहान दूल्हे को देख पुलिस वाले भी हैरान-The bride slapped the groom as soon as he removed the veil on the honeymoon, the policemen were also surprised to see the bleeding groom

घूंघट हटाते ही दूल्हे पर दुल्हन ने बरसाए थप्पड़

शादी सम्पन्न होने के बाद ससुराल आते ही दुल्हन (Bride) का पारा चढ़ गया। कमरे में दूल्हे की सुहागरात की तैयारी की गई। कमरे को भी खूब सजाया गया। परिजनों के मुताबिक जैसे ही दूल्हे ने घूंघट हटाया तो दुल्हन भड़क गई।

उसने सुहागरात की सेज पर दुल्हन की पिटाई (Beating The Bride) शुरू कर दी। मारपीट में दूल्हे को चोटें आई है। दुल्हन का यह रूप देख दूल्हा चीखता हुआ कमरे से बाहर आया और अपने परिजनों को घटना की जानकारी देकर रो पड़ा। परिजनों ने दुल्हन को रात में ही समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी।

परिजनों की मर्जी से ही दोनों की हुई थी शादी

दूल्हा सुरेश कुमार (Groom Suresh Kumar) दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। इसने थाने में बताया कि यह शादी परिजनों की मर्जी से हुई थी। शादी तय होने के बाद फोन पर कई बार दुल्हन से बातचीत भी हुई थी।

बातचीत में यह कभी अहसास नहीं हुआ कि दुल्हन इस शादी को लेकर खुश नहीं है। बताया कि बारातियों का स्वागत और सत्कार कर अच्छे से खातिरदारी की गई।

शादी के मंडप में सात फेरे भी लिए गए लेकिन ससुराल आने के बाद सुहागरात (Firstnight of marriage) को उसके साथ ऐसा सलूक होने की उम्मीद नहीं थी। उसे बहुत पीटा गया है।

सुहागरात पर घूंघट हटाते ही दूल्हे पर दुल्हन ने बरसाए थप्पड़, लहूलुहान दूल्हे को देख पुलिस वाले भी हैरान-The bride slapped the groom as soon as he removed the veil on the honeymoon, the policemen were also surprised to see the bleeding groom

लहूलुहान दूल्हे को देख पुलिस वाले भी हैरान

कुरारा थाने के प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पटेल (Pawan Kumar Patel) ने शनिवार को बताया कि ऐसा पहला मामला थाने में आया जब शादी के बाद विदा होकर ससुराल आई दुल्हन ने सुहागरात को दूल्हे को जमकर मारापीटा गया है।

बताया कि घटना की सूचना पर दोनों पक्षों को थाने बुलवाया गया और घटना की जांच कर दोनो को समझाया गया लेकिन कोई भी पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं है। बताया कि दूल्हे और दुल्हन के घरेलू मामले (Domestic affairs) को पारिवारिक न्यायालय ले जाने की सलाह दी गई है। यह मामला वहीं से निपटेगा।

Share This Article