बोकारो में भी दिखी बकरीद की रौनक.. लोगों ने अदा की नमाज

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: बोकारो-बेरमो समेत सभी जगहों पर गुरुवार को धूमधाम से बकरीद का त्योहार (Festival of Bakrid) मनाया गया।

इस दौरान बोकारो शहर के सेक्टर नौ स्थित मस्जिद में बकरीद की सामूहिक नमाज (Congregational Prayer) अदा की गई।

बकरीद में मुबारकबाद की गूंज

लोगों ने अमन के साथ शांतिपूर्वक तरीके से त्योहार को संपन्न किया। इसी के साथ कई और जगहों पर सामूहिक नमाज (Congregational Prayer) अदा की गई।

जिसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगा कर बकरीद की मुबारकबाद दी और एक दुसरे के घरों में शिरनी (Shirni) का वितरण भी किया।

TAGGED:
Share This Article