गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र की पांडुबथान पंचायत के डहू टोला में एक जीजा को अपनी साली से मजाक करना महंगा पड़ गया।
शराब के नशे में धुत्त चार साल की साली से मजाक करते हुए जब ससुर ने देखा तो आव देखा न ताव और दामाद को गोली दाग दी। इससे दामाद सत्यवान राय घायल हो गया।
वहीं, इस घटना में सत्यवान की पत्नी सोनी देवी व साला कपिलदेव राय भी जख्मी हो गए।
मामले को लेकर सत्यवान के साला कपिलदेव राय ने नगर थाना में कुलो मांझी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
वहीं, जानकारी मिलने पर देर रात एसडीपीओ आनंद मोहन ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
बीच बचाव को आई पत्नी व साला भी हुए जख्मी
इस दौरान बीच-बचाव को सामने आई सत्यवान की पत्नी सोनी और साला कपिलदेव भी गिरकर जख्मी हो गए।
गोली लगने के बाद देर रात सत्यवान को स्वजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल गोड्डा लाया।
यहां इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि गोली कंधे में लगी है। बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है।
कुलो मांझी ने सत्यवान राय के दाहिने कंधे में गोली मारी है। सत्यवान को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, सत्यवान राय लालपुर गांव का रहने वाला है, जो शुक्रवार की शाम अपने ससुराल डहू टोला गया था।
यहां शराब के नशे में धुत्त जीजा अपनी चार की साली के साथ हंसी-ठिठोली कर रहा था। उसी वक्त चचेरा ससुर कुलो मांझी और दामाद सत्यवान के बीच कहासुनी हो गई।
साली के साथ मजाक करना विकराल रूप ले लिया। चचेरा ससुर कुलो मांझी ने दामाद पर फायरिंग कर दी।
गोली दामाद के कंधे में लगी। इससे मौके पर ही दामाद जख्मी होकर गिर गया।