बजट से बेरोजगारों को सिर्फ निराशा हाथ लगी: बाबूलाल मरांडी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड विधानसभा में वर्ष 2021-22 के लिए पेश बजट को भाजपा ने घोर निराशावादी और युवाओं के लिए छलावा बताया है।

भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल ने कहा कि हेमंत सोरेन पिछले एक वर्ष से सिर्फ राशि की कमी का रोना रो रही है।

सत्ता में आने के पहले जो भी वायदे किये गये थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया गया है।

भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने बेरोजगारों को भत्ता देने का वायदा किया था। एक 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की थी, लेकिन ये वायदे पूरे नहीं हुए।

उलटे राज्य सरकार ने बिजली के दर में बढ़ोत्तरी करने का काम किया है। सब्जी और अन्य फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य भी देने में विफल रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बेरोजगारों को सिर्फ निराशा हाथ लगी है और यह बेरोजगारों के लिए घातक साबित होगा।

भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि युवा आज सड़क पर है। जनता त्रस्त है, इस सरकार ने सिर्फ लोगों को लूटने का काम किया है।

Share This Article