रामगढ़: झारखंड सेवा समिति ने कोरोना के प्रकोप से बचाव को लेकर जन जागरुकता अभियान चलाया। समिति ने रविवार को रामगढ़, सुभाष चौक और अन्य क्षेत्रों में मास्क वितरण किया।
अभियान का शुभारंभ यातायात प्रभारी राजेश कुमार ने नारियल फोड़कर किया। समिति के सदस्यों ने राहगीरों के बीच मास्क का वितरण किया।
साथ ही गुलाब का फूल देकर लोगों को संदेश दिया कि दो गज दूरी, मास्क है जरूरी। समिति ने जनता से आग्रह किया कि देश में निर्मित कोरोना वैक्सीन पर भरोसा करते हुए टीका अवश्य लगाएं।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद उर्फ नंदू गुप्ता, सचिव रंजन फौजी उर्फ छोटन सिंह, सह सचिव मनोज कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष अजीत जयसवाल, सहकोषाध्यक्ष विनोद कुमार और मीडिया प्रभारी शिव शंकर साहू सहित कई लोग मौजूद थे।