राममय हुई राजधानी रांची, जय श्री राम के जयघोष से गूंजा शहर

सभी मंडली बारी- बारी से अपना शस्त्र का प्रदर्शन (Display) कर रहे थे।

News Update
2 Min Read

रांची: राजधानी Ranchi में रामनवमी (Ram Navami) का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया।

राम भक्तों का उत्साह सिर चढ़कर बोल रहा था। जय श्रीराम के नारे से हर गली और चौराहा गूंज रहा था।

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम (Maryada Purushottam Shriram) के जन्मोत्सव पर शहर के कई स्थानों पर अस्थाई झांकी भी प्रदर्शित की गई।

गुरुवार की सुबह से हनुमान मंदिरों में लंबी कतारें लग गई थी। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।

मंदिरों में पंडितों ने पूजा-अर्चना करवाकर ध्वजारोहण (Flag Hoisting) कराया।

- Advertisement -
sikkim-ad

लोगों ने भक्तिभाव से श्रद्धा और शांतिपूर्वक रामनवमी का त्योहार मनाया।

अखाड़ा समितियों ने निकाली शोभायात्रा

रामनवमी पूजा को लेकर विभिन्न अखाड़ा समितियों की ओर से भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा (Grand Procession) निकाली गई है।

इसमें श्रद्धालु DJ की धुन पर जमकर थिरकते हुए नजर आए। वहीं, कई अखाड़ा समितियों द्वारा चलंत झांकी भी निकाली गई।

राम नवमी पूजा को धूमधाम से मनाने को लेकर विभिन्न अखाड़ा समितियों की ओर से स्थाई झांकी बनाए गए थे।

झांकी में कलाकारों के द्वारा नृत्य (Dance) पेश कर श्री राम सीता, राधा-कृष्ण, हनुमान जी, सहित विभिन्न प्रकार के नाटक किए रूप से प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

राममय हुई राजधानी रांची, जय श्री राम के जयघोष से गूंजा शहर The capital Ranchi became Rammay, the city echoed with the chants of Jai Shri Ram

रातू में रामनवमी पर झंडा मिलन समारोह, शस्त्र प्रदर्शन

रातू के महादेव टंगरा, झखराटांड़, तारुप रामनवमी पूजा समिति के तत्वावधान (Auspices) में भव्य रामनवमी झंडा मिलन समारोह हुआ। अखाड़ा मैदान में भक्तों ने शक्ति प्रदर्शन किया।

अखाड़ा धारी बारी-बारी से मैदान पहुंच रहे थे। रामभक्तों के हाथों में बजरंग बली (Bajrang Bali) का झंडा, डंडा व तलवार था।

जुलूस की शक्ल में सभी बोले बीरा जय जय का जयकारा के साथ नाचते हुए महादेव टंगरा पहुंचे। वहां पर दुर्गा मंदिर, बजरंग बली मंदिर का तीन बार परिक्रमा किया गया।

सभी मंडली बारी- बारी से अपना शस्त्र का प्रदर्शन (Display) कर रहे थे।

मौके पर दर्जनों अखाड़ा धारियों को शिल्ड व तलवार देकर सम्मानित किया गया।

Share This Article