शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला पहुंचा CID डीजी के पास, दारोगा को…

युवती ने इस केस के अनुसंधान में तथ्यों की अनदेखी करने और अनुसंधान की प्रक्रिया को ठीक से आगे नहीं बढ़ाने की शिकायत अनुराग गुप्ता से की है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राजधानी रांची के लालपुर थाने में पदस्थापित दारोगा शशांक कुमार (Inspector Shashank Kumar) के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण (Sexual Exploitation) की शिकायत क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) में पहुंच गई है। इस विषय में केस दर्ज कराने वाली युवती ने अब सीआइडी डीजी अनुराग गुप्ता के पास शिकायत की है।

लालपुर थाने के दारोगा को बचाने की कोशिश

युवती ने इस केस के अनुसंधान में तथ्यों की अनदेखी करने और अनुसंधान की प्रक्रिया को ठीक से आगे नहीं बढ़ाने की शिकायत अनुराग गुप्ता (Anurag Gupta) से की है।

उसका सीधे आरोप है की अनुसंधान में दरोगा को बचाने की कोशिश की जा रही है।

यह गंभीर बात है कि केस नहीं उठाने पर हत्या (Murder) की भी धमकी दी गई है। युवती का आरोप है कि आरोपी दारोगा ने बेल के लिए न्यायालय में याचिका दायर की थी।

कोर्ट ने लालपुर थाना पुलिस से केस डायरी (Case Diary) मांगी थी। कोर्ट में केस डायरी पेश करने के बाद युवती को पता चला कि अनुसंधान में गड़बड़ी की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article