Bangladeshi infiltrators Cases : झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में राज्य में बांग्लादेश के घुसपैठियों एवं धर्मांतरण से जुड़े मामले की सुनवाई अब 17 सितंबर को होगी। यह जनहित याचिका दानियल दानिश ने हाई कोर्ट में दायर की है।
मामले में हाई कोर्ट की खंडपीठ के आदेश पर केंद्र सरकार की ओर से जवाब दाखिल कर दिया गया लेकिन तकनीकी कारणों से गुरुवार काे सुनवाई टल गई।
पिछली सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट में जुड़े सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया जनरल Tushar Mehta ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से संथाल परगना में ट्राइबल आबादी कम होना गंभीर मामला बताया था। साथ ही कहा था कि केंद्र सरकार इस पर गहन अध्ययन कर रही है।
लालच देकर लाया जा रहा है अन्य दूसरे धर्म में
केंद्र सरकार इस संवेदनशील विषय पर अपने सभी स्टेक होल्डर यथा IB, BSF आदि से विचार विमर्श कर एक कंप्रिहेंसिव जवाब दाखिल करेगी।
वहीं हाई कोर्ट ने राज्य एवं केंद्र सरकार से पूछा था कि झारखंड के किन-किन जिलों में ट्राइबल्स का धर्मांतरण किया जा रहा है और इसे रोकने के लिए क्या-क्या कार्रवाई की जा रही है।
कोर्ट को यह भी बताया गया था कि राज्य में चंगाई सभा के माध्यम से ट्राइबल (Tribal) लोगों को लालच देकर अन्य दूसरे धर्म में लाया जा रहा है। इस पर रोक लगाने की जरूरत है।