नई दिल्ली: स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अनुसार कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की अगली लहर आने की आशंका जताई जा रही है।
बीते 24 घंटों के दौरान देश में 796 नए केस सामने आए हैं और अब देश में Corona Infected हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,93,506 हो गई है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना का नया वैरिएंट (Coronavirus New Variant) बेहद ही अधिक संक्रमणशील है और वह बहुत तेजी से फैल सकता है।
उत्तर प्रदेश और पांडुचेरी में एक-एक पेशेंट की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक (Karnataka), उत्तर प्रदेश और पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण से एक-एक Patient की मौत हो चुकी है।
ऐसे में नए मामलों के तेजी से बढ़ना चिंताजनक है। इसके लिए जागरूकता जरूरी है, कहीं Negligence से बात बिगड़ न जाए।
इन राज्यों को सतर्कता बरतने की सलाह
हेल्थ मिनिस्ट्री (Health Ministry) का कहना है कि देश में कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की संख्या 5 हजार को पार कर चुकी है और सभी संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है।
Corona के नए मामलों में बढ़ोतरी के पीछे इसके सब-वैरिएंट XBB 1.16 और XBB 1.15 के होने की संभावना जताई हैं। Uttar Pradesh, कर्नाटक और पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतने को कहा गया है।
जानिए नए वेरियन के लक्षण
एक्सपर्ट्स (Experts) का कहना है कि XBB.1.16 कोरोना के वेरिएंट, XBB का सब वेरिएंट है। इसका सीधा असर Immunity पर पड़ता है।
इससे गले में खराश, सर्दी जुकाम, दर्द और बुखार जैसे लक्षण सामने आए हैं। हालांकि कुछ लोगोंं ने थकान, सिरदर्द, नाक बहने मांस पेशी में दर्द की शिकायत भी की है।
अमेरिका से तीन गुने से ज्यादा केस भारत में
कोरोना संक्रमण मामलों (Corona Infection Cases) पर नजर रखने वाले इंटरनेशनल प्लेटफार्म (International Platform) के मुताबिक, भारत (India) में सब-वैरिएंट XBB 1.16 के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं।
बाकी देशों में भी केस मिले हैं जिनमें अमेरिका (America) में 15 जबकि सिंगापुर में 14 केस सामने आए हैं। भारत में इनकी संख्या 48 हो चुकी है।
सब-वैरिएंट XBB 1.16 के बारे में Expert बताते हैं कि पहले ओमिक्रॉन (Omicron) दुनिया भर में फैला था, लेकिन अब Sub Variant XBB 1.16 के कारण महामारी फैलने की आशंका है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिनकी Immunity कमजोर है उन लोगों पर खतरा बना हुआ है।