रांची: भाजपा ने राज्य सरकार पर आरोप पत्र जारी करने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग में नाकामियों को उजागर किया। प्रदेश कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व स्वास्थ मंत्री और विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने हेमन्त सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर कड़े अंदाज़ में हमला किया है।
रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि स्वास्थ विभाग में हेमन्त सोरेन की सरकार की उपलब्धियां नगण्य है।
चंद्रवंशी ने पिछली सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि विगत पिछले पांच वर्षों में स्वास्थय के क्षेत्र में हमने अनेकों विकास के कार्य किए।
हमारी सरकार ने तीन मेडिकल कॉलेज की आधारभूत संरचना देने का काम किया, जो अभी तक सुचारू रूप से चल रही है।
चंद्रवंशी ने बताया कि वर्तमान सरकार सिर्फ़ हमारे बनाएं भवनों के नाम बदल रही है।
लेकिन मौजूदा हेमंत सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक भी कार्य नहीं कर सकी।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 में राज्य सरकार के अकर्मण्यता के कारण समय पर नेशनल मेडिकल काउंसिल के निर्देशों का पालन नही करने के कारण दुमका, हजारीबाग, पलामू में स्थापित नए मेडिकल कॉलेजो में सत्र 2020-21 में झारखंड में नामांकन नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि राज्यकर्मियों के लिए अन्तरवासीय चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए 2019-20 में प्रस्तावित संशोधन पर कोई कार्यवाई नहीं किया गया है।
इससे राज्य कर्मियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ती में काफी परेशानियां हो रही है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा कोरोना काल में जो राशि उपलब्ध कराई गई उसे पूर्णतः व्यय नही किया गया।
कोरोनाकाल मे केंद्र की ओर से 2000 करोड़ दिया गया, लेकिन उसका उपयोग राज्य सरकार नहीं कर सकी।
उन्होंने कहा कि रिनपास में प्रभारी डायरेक्टर है, जिसे पूर्ण रूप से परमानैंट डायरेक्टर के लिए 22 अक्टूबर 2019 को इंटरव्यू लिया था जिसका बहाली अभी तक नहीं किया गया।
रिनपास के द्वारा कोरोना काल में हर जिले में दवा वितरण करना चाहिए था। लेकिन एक जगह भी नहीं किया गया।