नई दिल्ली: Central Goverment (केंद्र सरकार) ने Dipawali की सफाई में निकले कबाड़े से ही 254 करोड़ रुपए हासिल किए है। यह राशि केंद्र सरकार के विभागों से जुड़े दफ्तरों से निकले कबाड़े को बेचने से मिली है।
Central Minister (केंद्रीय मंत्री) जितेंद्र सिंह ने बताया कि दिवाली से पहले सफाई का यह अभियान तीन सप्ताह तक चला। इससे निकले कबाड़े को बेच दिया गया, जिसमें ढाई सौ करोड़ से ज्यादा की रकम मिल गई। इसके अलावा 37 लाख वर्ग फुट जमीन भी खाली हुई है।
सफाई के अभियान में जुटे केंद्र सरकार के विभाग
इस बड़ी भूमि पर तमाम कबाड़ रखा था। अब इस जमीन का कुछ और कामों के लिए इस्तेमाल हो सकेगा। Cleanliness Campaign (स्वच्छता कैंपेन) के दूसरे राउंड की शुरुआत के बाद से ही Central Goverment (केंद्र सरकार) के विभाग सफाई के अभियान में जुटे थे।
मंत्री ने बताया कि सभी विभाग 31 अक्टूबर तक सफाई अभियान चला रहे हैं। इसके तहत बेकार पड़ी फाइलों और अन्य सामग्री को बेचा जा रहा है, जिसका अब कोई इस्तेमाल नहीं है। इसके अलावा ऐसी चीजों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनसे पर्यावरण (Environment) सही बना रहे।
75 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे PM नरेंद्र मोदी
उन्होंने कहा कि PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्वच्छता अभियान जनांदोलन का रूप ले चुका है।
जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने कहा कि इस अवधि के दौरान कामों को भी तेजी से निपटाया गया है। कुल 40 लाख फाइलों की समीक्षा की गई। 3 लाख से ज्यादा शिकायतों का निपटारा किया गया।
इसके अलावा 588 नियमों में ढील दी गई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि Cleanliness campaign (स्वच्छता अभियान) को लेकर सभी मंत्रालयों में उत्साह देखा गया।
बता दें कि इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से अगले डेढ़ सालों में 10 लाख भर्तियां करने का फैसला लिया है। इसी के तहत धनतेरस के मौके पर PM नरेंद्र मोदी ने 75 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे।